Posts

भारत से भारतीयता की ओर

भारत से भारतीयता की ओर   देश को आजाद हुए आज 75 वर्ष हो गए है और इसी उपलक्ष में पिछले 75 सप्ताह से पूरा देश इसे आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। बहुत खुशी और गर्व की बात है कि 1947 में देश आजाद हो गया था । 1947 में आज ही के दिन विश्व पटल पर एक संप्रभु राष्ट्र का नाम उभरा 'भारत'। नई सुबह, नई उम्मीदों संग उस उल्लास को उत्स का रूप देकर हम प्रतिवर्ष 'स्वतंत्रता दिवस' मनाने लगे। मेरा जन्म आजाद भारत में हुआ इसलिए ईमानदारी से कहूँ तो शायद आज़ादी के लिए देशवीरों की कुर्बानियों का सटीक मूल्यांकन मैं नहीं कर सकता । किन्तु हाँ, बचपन में पड़े देशभक्ति के संस्कार और देशप्रेम के बीज से वो बलिदानियों की कहानियां वृक्ष की भांति दिल और दिमाग में गर्व के साथ गहरी पैठ जमाये हुई हैं। आधुनिकता के तूफान और शंका और सन्देह के रेतीले बवंडर भी हृदय सागर में उमड़ते देशप्रेम के उफान को कमजोर नहीं कर सकते। दिल में Feel हो तो will स्वतः दृढ़ हो जाती है। इसी फीलिंग और वीलिंग के कारण अतीत के आंचल में सिर रखकर जब आज के भारत का परिदृश्य देखता हूँ तो एक सिहरन उठ जाती है। स्वतंत्रता का आशय हम के

कबूल

Image
कबूल

झुमके

Image
  Kuldeep Singh Bhati